प्रयागराज : डीएलएड प्रशिक्षण 2019 दूसरे सेमेस्टर का पर्चा आउट
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज प्रदेश में हो रही दूसरी परीक्षाओं की तरह ही डीएलएड प्रशिक्षण 2019 के दूसरे सेमेस्टर का पर्चा भी परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही पर्चा आउट हो गया।शुक्रवार को डीएलएड 2019 बैच की दूसरे सेमेस्टर की गणित एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के प्रश्नपत्र प्रशिक्षुओं के वाट्सएप पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही पहुंच गए।परीक्षार्थियों के वाट्सएप पर जो प्रश्नपत्र आया था वही पर्चा परीक्षा कक्ष में मिलने के बाद पक्का हो गया कि पर्चा आउट है। पर्चा आउट होने पर कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा करने की कोशिश की परंतु उन्हें शांत करवा दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही है। डीएलएड परीक्षा जब से शुरू हुई है तभी से प्रश्नपत्र आउट होने, सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ वाट्सएप से नकल कराने की लगातार शिकायतों के बीच शुक्रवार को हुई डीएलएड 2019 दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों तक पहुंच गया।डीएलएड दूसरे सेमेस्टर गणित की परीक्षा 12 से एक बजे के बीच थी, यह पर्चा परीक्षार्थियों के पास 11.30 बजे से पहले पहुंच गया था, अमर उजाला के पास भी यह पर्चा परीक्षा शुरू होने के पहले आ गया था। इसी प्रकार दो से चार बजे के बीच सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का प्रश्नपत्र भी प्रशिक्षुओं को 1.30 बजे से पहले आ गए। परीक्षा कक्ष में हूबहू वही प्रश्नपत्र मिलने के बाद छात्रों ने इसका विरोध किया। परीक्षा में शामिल छात्रों ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के लघु उत्तरीय में आग्नेय शैल, हमारे मौलिक कर्तव्य से जुड़े सवाल वाट्सएप पर आए थे, यही सवाल परीक्षा कक्ष में मिले प्रश्नपत्र में भी था। गणित में पूछे गए एक-एक प्रश्न भी वायरल हुए प्रश्नपत्र से मिल रहे थे। इससे पहले चार नवंबर को हुई डीएलएड परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नकल कराए जाने पर प्रधानाचार्य डीके सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।