प्रयागराज : डीएलएड-2019 पर्चा आउट होने की पुष्टि, गणित की परीक्षा निरस्त
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज डीएलएड-2019 दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में गणित एवं सामाजिक विज्ञान का पर्चा आउट होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शनिवार को प्रदेश के सभी केंद्रों की गणित की परीक्षा निरस्त कर दी है।इसके अलावा मऊ के एक केंद्र से सामाजिक विज्ञान विषय का पर्चा बाहर होने की सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उस केंद्र की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार को हुई दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान पर्चा शुरू होने से पहले ही गणित एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों के व्हाट्सएप पर पहुंच गए थे। जांच में पर्चा आउट होने की पुष्टि के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। निरस्त परीक्षा दीपावली के बाद होगी।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि पर्चा आउट होने की घटना को देखते हुए सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक अथवा परीक्षा से जुड़ा स्टाफ स्मार्ट फोन नहीं रख सकेगा। बताया, गणित का पर्चा समय से पहले वायरल होने के बाद उसका हल परीक्षार्थियों तक पहुंच गया था। यह पर्चा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले कक्षनिरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे लोगों के जरिए बाहर हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर अब परीक्षा के दौरान कोई भी स्टाफ स्मार्ट मोबाइल नहीं रख सकेगा। सचिव ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के पहले अभी तक केंद्र पर आधा घंटा बाद तक प्रवेश का नियम था। अब इसे कम करके 10 मिनट कर दिया गया है। ऐेसे में पर्चा मिलने के बाद आधा घंटे के भीतर परीक्षार्थी आब्जेक्टिव सवाल का हल लेकर परीक्षा केंद्र पर आते थे। समय कम किए जाने से इस पर रोक लगेगी।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में मऊ के एक परीक्षा केंद्र सोनी धाता बालिका इंटर कॉलेज से पर्चा वायरल होने की सूचना पर स्थानीय अधिकारियों की ओर से शुक्रवार को ही केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी। अब डायट प्राचार्य मऊ की रिपोर्ट के बाद इस परीक्षा केंद्र की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। डीएलएड परीक्षाएं 30 अक्तूबर से चल रही हैं, 11 नवंबर को परीक्षा पूरी होगी। सभी परीक्षाएं पूरी होने और दीपावली के अवकाश के बाद निरस्त परीक्षाएं कराई जाएंगी।