प्रयागराज। कार्यालय संवाददाता
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए में प्रवेश तिथि 30 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। एमबीए, एमसीए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।विश्वविद्यालय ने पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को सीधे प्रवेश देने का निर्णय ले लिया है। प्रवेश परीक्षा न होने से प्रवेश लेने वाले छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया अब विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन न कर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इच्छुक शिक्षार्थी पूर्व की भांति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराते हुए प्रवेश हेतु आवेदन करें।