प्रयागराज : यूपी बोर्ड छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि 30 तक बढ़ी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड से 2020 में बारहवीं की परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 334 अंक, वाणिज्य वर्ग में 313 अंक एवं मानविकी में 304 अंक पाने वाले 11 हजार 460 छात्र-छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह छात्रवृत्ति विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी के छात्रों को क्रमश: 3:2:1 के अनुपात में दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए 16 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया चल रही है।मंत्रालय के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। छात्र-छात्राएं मंत्रालय की वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय स्तर पर लंबित फार्म अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर कर दी गई है।