प्रयागराज : यूपी बोर्ड नौवीं, ग्यारहवीं में कम हो गए 3.90 लाख विद्यार्थी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज यूपी बोर्ड की नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाओं में इस बार तीन लाख 90 हजार 57 विद्यार्थी कम हो गए। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की की कक्षाओं पंजीकरण के लिए आधार अनिवार्य किए जाने और कोविड-19 के कारण इस बार नौवीं और ग्याहरवीं की कक्षाओं में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या घट गई है।यूपी बोर्ड में सत्र 2020-21 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गई थी।अंतिम तिथि तक नौवीं की कक्षाओं में 26 लाख 95 हजार 269 विद्यार्थियों और ग्यारहवीं में 22 लाख 43 हजार 47 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया। इस तरह नौवीं एवं ग्यारहवीं में कुल 49 लाख 38 हजार 316 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। वहीं, पिछले वर्ष 2019-20 में नौवीं एवं ग्यारहवीं के लिए कुल 53 लाख 28 हजार 373 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इनमें नौवीं के लिए 29 लाख 97 हजार 106 और ग्यारहवीं के लिए 23 लाख 31 हजार 267 विद्यार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार पिछले सत्र के मुकाबले इस बार नौवीं एवं ग्यारहवीं में 3.90 लाख विद्यार्थियों के पंजीकरण कम हुए हैं। उधर, जानकारों का मानना है कि यूपी बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पिछले दो साल से बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण में आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है, जिसकी वजह से नौवीं एवं ग्यारहवीं में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। बड़े पैमाने पर संख्या घटने की एक वजह कोविड-19 भी है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में देंगे 55 लाख से अधिक विद्यार्थी
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा की 55 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार हाईस्कूल में 29 लाख 76 हजार 659 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 25 लाख 56 हजार 718 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार हाईस्कूल और इंटर मिलाकर कुल 55 लाख 33 हजार 377 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है।