आगरा : 50 फीसदी विद्यालयों ने जमा नहीं की फाइल
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | माध्यमिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों की लापरवाही से छात्रों के भविष्य पर संकट खड़ा हो सकता है। परीक्षा फार्म की फाइल 50 फीसदी से अधिक विद्यालयों ने जमा नहीं की हैं, जबकि फाइल जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर थी।बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षा फार्म का रिकॉर्ड डीआईओएस कार्यालय में जमा करना होता है। हर छात्र के परीक्षा फार्म और चालान की कॉपी होती है। इससे रिकार्ड को ऑनलाइन किया जा सके। इस कार्य में विद्यालय प्रबंधक लापरवाह बने हुए हैं। जिले के 856 विद्यालयों में से 319 विद्यालयों ने फाइल जमा की हैं। इससे दिक्कत खड़ी हो रही है। डीआईओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा फार्म का रिकॉर्ड जमा न होने से छात्रों के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। उनका प्रवेश तक रद हो सकता है। विद्यालयों को चेतावनी दी गई है कि सभी छात्रों का रिकॉर्ड जल्द जमा करा दें।