नई दिल्ली : यूपी बीएड काउंसलिंग शुरू, 50000 तक रैंक वाले उम्मीदवार 23 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ सीटों की च्वाइस फिलिंग 23 नवंबर तक कर पाएंगे
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। यूपी बीएड 2020-22 प्रवेश प्रक्रिया संचालित कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 19 नवंबर से पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी जेईई बीएड 2020 परिणामों के आधार पर जिन उम्मीदवारों की स्टेट रैंक 1 से लेकर स्टेट रैंक 50000 तक आई है, वे आज से शुरू होने वाले पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ सीटों की च्वाइस फिलिंग 23 नवंबर तक कर पाएंगे। वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण के सीटों के आवंटन परिणाम 24 नवंबर को जारी किये जाएंगे और उम्मीदवारों को आवंटित सीटों के लिए कन्फर्मेशन देने के साथ-साथ फीस के भुगतान की प्रक्रिया 27 नवंबर तक पूरी करनी होगी।
ऐसे करें यूपी बीएड काउंसलिंग फेज 1 रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने के बाद उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन में अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार लॉगिन कर पाएंगे। लॉगिन के बाद उम्मीदवार यूपी बीएड काउंसलिंग फेज 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मांगे गये विवरण को भरकर कंपलीट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ च्वाइस फिलिग 23 नवंबर तक पूरी करनी होगी।
दूसरा चरण 24 नवंबर से
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश प्रक्रिया 2020 के अंतर्गत दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 24 नवंबर से शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों की रैंक 50001 से 140000 तक आई है, वे 24 नवंबर से 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर पाएंगे। वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा दूसरे चरण के सीटों के आवंटन परिणाम 29 नवंबर को घोषित होंगे और उम्मीदवारों को कन्फर्मेशन के साथ-साथ कोर्स फीस का भुगतान 2 दिसंबर तक करना होगा।