महराजगंज : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष 31277 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति एवं विद्यालय के आवंटन के संबंध में कार्यवाही करते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापक / अध्यापिकाओं की समस्त कार्यवाही सम्पन्न कराते हुए सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करने के सम्बन्ध में।
ई - मेल / स्मरण पत्र महत्वूपर्ण / समयबद्ध दिनां 0 नवम्बर , 2020 पत्रांक / कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , महराजगंज । / 2020-21 / समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद - महराजगंज । सूच्य है कि शासन / विभागीय निर्देशानुसार उ 0 प्र 0 बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष 31277 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति एवं विद्यालय के आवंटन के संबंध में कार्यवाही करते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापक / अध्यापिकाओं को नियमानुसार आवंटित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराने हेतु संबंधित अध्यापक / अध्यापिकाओं की सूची आपको पूर्व में प्रेषित करते हुए दिशा - निर्देश दिए जा चुके हैं । सचिव , उ 0 प्र 0 बेसिक शिक्षा परिषद , प्रयागराज के पत्रांक बे ० शि ० प ० / 12772-12073 / 2020-21 दिनांक 30.10.2020 के अनुसार नवनियुक्त अध्यापकों के संबंध में निम्नवत् कार्यवाही अपेक्षित है 1 - नवनियुक्त अध्यापकों की सेवा पुस्तिका एवं चरित्र पंजिका तैयार किया जाना । 2 - नवनियुक्त अध्यापकों के लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर ई 0 एच 0 आर 0 एम 0 एस 0 कोड बनाया जाना तथा नवनियुक्त अध्यापक का समस्त विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जाना । सेवा पुस्तिका एंव चरित्र पंजिका तथा मानव सम्पदा पोर्टल से संबंधित समस्त कार्यवाही दिनांक 09.11.2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर किए जाने तथा निम्नवत् प्रपत्र पर सूचना एक्रोल सीट एवं हार्ड कॉपी में दिनांक 09.11.2020 के मध्यान्ह 12.00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु कार्यालय के पत्रांक / 4399-4406 / 2020-21 दिनांक 04 नवम्बर , 2020 द्वारा निर्देश दिए गये थे , परन्तु आप द्वारा अद्यतन सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी , यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है । क ० अध्यापक / पिता वर्ग / रजिस्ट्रेशन गुणवत्ता जन्म विशेष ग्रामीण विकास सेवा चरित्र स ० अध्यापिका का श्रेणी अंक तिथि आरक्षण क्षेत्र पुस्तिका पंजिका का नाम नाम विद्यालय तैयार तैयार जिसमें करने की पदस्थापित की | ' तिथि किया गया तिथि है । का खण्ड का नाम अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त निर्धारित प्रारूप पर सूचना एक्सेल सीट एवं हार्ड कॉपी में आज ही ई - मेल / वाहक के माध्यम से अपरान्ह 2.00 बजे तक प्रत्येक दशा में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । अन्यथा की दशा में संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही / शिथिलता बरतने के आरोप में कठोर कार्यवाही उच्चाधिकारियों की सेवा में संस्तुति कर दी जाएगी , जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा । ( ओम प्रकाश यादव ) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज । पृ 0 सं 0 / 4445-52 / 2020-21 / तदिनांक । प्रतिलिपिः - निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित 1. विशेष सचिव , शिक्षा अनुभाग -5 , बेसिक शिक्षा उ 0 प्र 0 शासन , लखनऊ । 2. महानिदेशक , स्कूल शिक्षा , उ 0 प्र 0 , लखनऊ । 3. शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) उ 0 प्र 0 लखनऊ । 4. प्राचार्य , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान , महराजगंज । 5. सचिव , उबेसिक शिक्षा , परिषद् , प्रयागराज । 6. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) सप्तम मण्डल , गोरखपुर । 7. वित्त एवं लेखाधिकारी , बेसिक शिक्षा , महराजगंज । ( ओम प्रकाश यादव ) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , महराजगज की 1-11 / 2023 fon sono