प्रयागराज : अब मतदाता सूची में बीएलओ नहीं कर सकेंगे मनमानी
प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में मतदाता पुनरीक्षण का सत्यापन पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए शासन ने नया प्रयोग किया है। ई-बीएलओ मोबाइल एप पर बीएलओ को सप्ताह भर की रिपोर्ट सबमिट करनी पड़ रही है। सत्यापन में कितने नाम बढ़ाए गए, संशोधन किया गया। नाम काटा गया। इसका पूरा विवरण सप्ताह भर में एक बार भरा जा रहा है। तभी माना जाएगा कि सत्यापन पारदर्शी तरीके से हो रहा है और बीएलओ पूरी इमानदारी के साथ काम कर रहे हैं।
घर-घर जाकर सत्यापन कर रहीं बीएलओ
पंचायत चुनाव की जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी है। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रही हैं। जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है। जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है, उनका नाम सूची में शामिल किया जा रहा है। जिनका नाम गड़बड़ है, उसे संशोधन किया जा रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) एस.के. बरनवाल ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का सत्यापन जोरों से चल रहा है। उनको सत्यापन की पूरी रिपोर्ट एप पर सबमिट करनी पड़ रही है। सत्यापन में पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने यह प्रयोग किया है।
यह है सत्यापन का रोस्टर-
-ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के गांव व नगर में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्रवाई-एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक।
-बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि-एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक।
-ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि-एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक।
-ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि-छह नवंबर से 12 नवंबर तक।
-ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना-13 नवंबर से पांच दिसंबर तक।
-ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन-छह दिसंबर तक।
-ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण-छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक।
-दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण-13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक।
-निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन-29 दिसंबर तक।