अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज उप्र लोकसेवा आयोग के चेयरमैन व सचिव को धमकी देने के मामले की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को पुलिस ने आयोग कार्यालय पहुंचकर सचिव से बातचीत की। साथ ही आयोग अध्यक्ष से भी मिलने के लिए समय मांगा। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि किसी ने शरारतन ऐसा किया या इसके पीछे कोई साजिश है। 12 अक्तूबर को आयोग कार्यालय में पत्र भेजकर दोनों अफसरों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसमें दो दिन पहले सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को सिविल लाइंस पुलिस की एक टीम आयोग कार्यालय पहुंची। यहां उसने मुकदमा वादी व सचिव जगदीश से बातचीत की और प्रकरण की पूरी जानकारी हासिल की। साथ ही आयोग अध्यक्ष से मिलने के लिए भी समय मांगा। उधर भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष से भी फोन पर पूछताछ की। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है। कोई व्यक्ति संगठन को बदनाम करने के लिए इस तरह के कृत्य कर रहा है। फिलहाल उपलब्ध न होने के कारण उनका बयान नहीं दर्ज किया जा सका। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। कंप्यूटर पर टाइप किया हुआ पत्र साधारण डाक से भेजा गया था। पता लगाया जा रहा है कि यह किस डाकघर से भेजा गया। वहां की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कोई साजिश है या यह किसी की शरारत है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...