सात बैच में प्रशिक्षित होंगे नवनियुक्त शिक्षक, तिथि निर्धारित
महराजगंज। 31277 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्त हुए 177 शिक्षकों को सात बैच में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मिशन प्रेरणा के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। दो दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में 25 से 27 शिक्षकों का बैच बनाकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिले में नवनियुक्त 177 शिक्षकों को विद्यालयों पर तैनाती दे दी गई है। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची के बारे में अवगत कराने तथा तीन हस्त पुस्तिकाओं आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह तथा अन्य शैक्षिक गतिविधियों के विकास को लेकर शिक्षकों को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाना है। डायट में प्रथम बैच में 25 व द्वितीय बैच में 26 शिक्षकों को 23 व 24 नवंबर को, 25 व 26 नवंबर को तृतीय बैच में 24 व चतुर्थ बैच में 25 शिक्षकों को, 27 व 28 नवंबर को पांचवें व छठे बैच मेें 25-25 शिक्षकों को तथा एक व दो दिसंबर को सातवें बैच में 27 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने को लेकर कार्ययोजना बना ली गई है।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...