आगरा : अब पाठ्यक्रम कम करने पर काम शुरू करेगा विवि
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय अब पाठ्यक्रम को कम करने पर काम करेगा। ताकि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई कराई जा सके। विवि दिवाली के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज के माध्यम से जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी कराने की तैयारी कर रहा है।बता दें कि कोरोना के कारण विवि में पढ़ाई पूरी तरह के बेपटरी हो गई है। नियमित पढ़ाई ना होने से छात्रों के लिए पूरे पाठ्यक्रम के साथ मुख्य परीक्षा देना संभव नहीं होगा। इसी तरह से सेमेस्टर पाठ्यक्रम के छात्रों को भी कम समय में पाठ्यक्रम पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी वर्तमान पाठ्यक्रम को काफी कम समय में पूरा कराने में असमर्थता जताई थी। ऐसे में विवि ने पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया था।कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पाठ्यक्रम को कम किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज का आयोजन किया जाएगा। विवि 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम को कम करेगा। इस दौरान ऐसे हिस्सों का हटाया जाएगा, जो अधिक उपयोगी नहीं होंगे। इसी माह बोर्ड ऑफ स्टडीज का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद स्नातक और परास्नातक के साथ-साथ अन्य कोर्सों के पाठ्यक्रम 25 प्रतिशत कम कर दिया जाएगा।