नोएडा : बोर्ड परीक्षार्थियों से मॉडल पेपर हल करवाएंगे शिक्षक
कार्यालय संवाददाता,नोएडा | यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षक मॉडल पेपर के जरिए तैयारी कराएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के प्रमुख विषयों के शिक्षकों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। इससे कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में मॉडल पेपर उपलब्ध होंगे।शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों को बोर्ड परीक्षार्थियों को विशेष तैयारी कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद शिक्षकों की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन कराई गई थी। स्कूल खुलने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान तैयार किए गए पाठ्यक्रम का सबसे पहले दोहराव किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों की ओर से गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और कॉमर्स सहित अन्य प्राथमिक विषयों के मॉडल पेपर बनाकर छात्र-छात्राओं को तैयारी कराई जाएगी। स्कूल में ही इन पेपर को हल भी कराया जाएगा। इसके साथ ही यदि छात्र छात्राएं किसी प्रश्न को हल करते समय गलतियां कर रहे हैं तो उनकी गलतियों में सुधार भी कराया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पांडे ने कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए नवंबर से ही तैयारी जिले में शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बारे में अभिभावकों को भी लगातार जानकारी दी जाएगी।