वाराणसी : पठन-पाठन के लिए चरणबद्ध रूप से खुलेगा बीएचयू परिसर
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसी | लाकडाउन के बाद बीएचयू को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।इस सिलसिले में मंगलवार को कुलपति प्रो.राकेश भटनागर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। इसमें इस बात पर सहमति बनी कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पुनः खोलने के संबंध में यूजीसी के दिशानिर्देशों के मद्देनज़र बीएचयू को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए।कोविड-19 वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने व छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एसओपी बनाने व उनके अनुपालन की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय, संकाय, विभाग व छात्रावास स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों की रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा। लंबे समय से बंद पड़े छात्रावासों की स्वच्छता व सफाई का काम पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।संस्थानों के निदेशकों व संकाय प्रमुखों की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऑनलाइन माध्यम से पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। इस संबंध में विभाग अपनी आवश्यकताओं से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा सकते हैं। बैठक में रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम. के. सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. ओ. पी. राय, संस्थानों के निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, छात्रावास प्रशासक आदि उपस्थित थे।