सोनभद्र : जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के सौजन्य से पूरा हुआ डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव का सपना
(डॉक्टर बृजेश के प्रयास से 30 जनवरी 2020 को डिजिटल स्मार्ट क्लास का विद्यालय में हुआ था उद्घाटन)
सोनभद्र के नगवा विकासखंड में स्थित विषम भौगोलिक परिस्थितियों से युक्त गांव पल्हारी कभी घोर नक्सल प्रभावित था. जहां डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" समय-समय पर नवाचार का प्रयोग करते आए हैं आईसीटी के रूप में प्रोजेक्टर टेलिस्कोप और बाइस्कोप आदि का निर्माण कर बहुत पहले ही विद्यालय में नवाचार का श्री गणेश कर दिए थे. डॉक्टर बृजेश ने वर्ष के प्रारंभ में ही डिजिटल स्मार्ट क्लास का श्री गणेश निजी संसाधनों से किए, जिसका उद्घाटन तत्कालीन अवर सिविल जज सोनभद्र माननीय अरुण कुमार पांडे द्वारा 30 जनवरी 2020 को समारोह पूर्वक किया गया था. आदिवासी बच्चों को नई तकनीक की से जोड़ने की डॉक्टर बृजेश महादेव की यह एक मुहिम थी और मन में एक सपना भी था कि इन गरीब बच्चों को भी शहर के पब्लिक स्कूल जैसा संसाधन उपलब्ध हो, व्यक्तिगत प्रयास से समय-समय पर आदिवासी बच्चों के लिए नवाचार के नए-नए तरीके ढूंढते आए हैं जो अनुकरणीय है और प्रदेश के अन्य जनपदों के कई शिक्षकों ने अनुसरण भी किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के प्रयास से 50 विद्यालयों को एनसीएल द्वारा संतृप्त किया गया है जिसमें प्राथमिक विद्यालय पल्हारी दो भी सम्मिलित है. एनसीएल के सौजन्य से पल्हारी विद्यालय के स्मार्ट क्लास में एक बड़ी साइज की डिजिटल स्क्रीन प्रोजेक्टर ग्रीन बोर्ड सहित सहायक सामग्री उपलब्ध कराकर स्मार्ट क्लास को साधन संपन्न किया गया. इसके लिए डॉक्टर बृजेश महादेव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार दुबे का आभार ज्ञापित करते हैं. डॉ बीके सिंह महादेव के अनुसार एक साधन संपन्न स्मार्ट क्लास का मेरा सपना था जो आज पूरा हो गया. अब गरीब आदिवासी बच्चे भी नई तकनीकी के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करेंगे.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
सराहनीय कार्य । देश विकास के पथ पर ऐसे ही संघर्षशील लोगों द्वारा चलता है। बधाई एवं शुभकामनाओं सहित .....
जवाब देंहटाएंडॉ. भुवनेश्वर द्विवेदी
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
धन्यवाद🙏💕
हटाएंबहुत ही सराहनीय कार्य | शैक्षिक तकनीकी व शैक्षिक विकास व नई पहल के लिए कोटि कोटि बधाई तथा शुभकामनाएं.... लालजी सिंह पटेल. शिवद्वार, घोरावल, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश |
जवाब देंहटाएंधन्यवाद🙏💕
हटाएं