प्रतापगढ़ : ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की परखी हकीकत
संवाद सूत्र, दिबियापुर : कस्बा स्थित बीआरसी पर मंगलवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को मिशन प्रेरणा जागरुकता अभियान से संबंधित दिशा निर्देश दिए।भाग्यनगर के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था व संचालित व सरकार की कायाकल्प, मिशन शक्ति आदि योजनाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद के निर्देशन में शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा जागरुकता अभियान में कोई हीला हवाली न बरती जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कोविड को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानाध्यापकों को अलग-अलग बुलाया गया। गांव में ऑनलाइन शिक्षा से कोई वंचित न रहे। सभी को दीक्षा एप व रीड अलोंग एप डाउन लोड करा दिया जाए। प्रेरणा लक्ष्य, सूची व प्रेरणा तालिका सभी स्कूलों तक पहुंचा दी जा रही है जिनको स्कूलों में चस्पा मिलना चाहिए। इसके अलावा कायाकल्प कार्यक्रमों की सही सूचना दी जाए जिससे अधिकारियों तक वास्तविक स्थिति पहुंचे।ध्यानाकर्षण, आधार शिला व की सामग्री सभी स्कूलों तक पहुंच गई है। जिसका शिक्षक अध्ययन करते रहें। दीक्षा एप पर सभी प्रशिक्षण समय पर पूरे किए जाएं। मिशन प्रेरणा द्वारा लर्निंग आउट कम की परीक्षा के सैट टू के प्रगति पत्र शीघ्र वितरित किए जाएं। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एसएमसी गठन की भी तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इसलिए जल्द विद्यालयों में निर्धारित समय के अंदर नई एसएमसी का गठन कर लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी शिक्षकों को शासन की मंशानुसार सभी गतिविधियों का संचालन सुचारु रूप से करने के निर्देश दिए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।