गोरखपुर : अनुदेशकों ने बनाई मानव श्रृंखला, मानदेय बढ़ाने की मांग
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले अनुदेशकों ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2017 की बैठक में अनुदेशकों के मानदेय को 8470 रुपये से बढ़ाकर 17000 रुपये प्रतिमाह कर दिया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने बढ़ा हुआ मानेदय तो छोड़िए मौजूदा मानदेय को घटाकर 7000 रुपये कर दिया।इतने से मन नहीं भरा तो नौ महीने का बढ़े हुए मानदेय के रूप में 1470 रुपये की रिकवरी भी कर डाली। जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि तीन जुलाई को हाईकोर्ट ने सरकार को नौ प्रतिशत ब्याज के साथ 17000 रुपये का मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया है। मगर प्रदेश सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक राय, अजय शुक्ला, करूणेश भट्ट, आदर्श पांडेय, टिंकू जायसवाल, संजय शर्मा, कुलदीप राय, अजीत कुमार, विशाल गुप्ता, अब्दुल कादिर, अशोक सिंह, भानू प्रकाश यादव, विवेक मिश्रा, धीरेंद्र जायसवाल, सुजीत विश्वकर्मा, देवेंद्र लाल, नीलेश श्रीवास्तव, राहुल सिंह, शकुंतला राय आदि मौजूद रहे।