प्रयागराज : यूपीएचईएसई में नए सदस्यों की नियुक्ति के लिए मांगे आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) को एक माह बाद दो नए सदस्य मिल जाएंगे। शासन ने आयोग सदस्य के रिक्त पड़े दो पड़ों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है।आयोग को जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों पर भर्ती भी शुरू करनी है। नए सदस्यों के आने के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में एक अध्यक्ष और छह सदस्य होते हैं। वतर्मान में चार सदस्य हैं, जबकि दो पद रिक्त हैं। दरअसल, आयोग के सदस्य यरहे प्रो. आरएन त्रिपाठी ने इस साल तीन जुलाई को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य ज्वाइन कर लिया था। वहीं, इससे पहले 31 मई को आयोग की सदस्य प्रो. शाहीन चिश्ती रिटायर हो गईं थीं। तभी से सदस्य के दो पद खली चल रहे हैं और शासन ने अब इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से 23 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। आयोग में सदस्य पद की कार्यावधि पांच वर्ष या अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष जो पहले हो, मान्य होती है।सदस्य पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम अर्हता भी शासन ने निर्धारित कर रखी है। मसलन, अभ्यर्थी न्यायिक सेवा का ऐसा सदस्य, जिसने जिला न्यायाधीश का पद या उसके समकक्ष कोई अन्य पद धारण किया हो, भारतीय प्रशासनिक सेवा का ऐसा सदस्य, जिसने राज्य सरकार के सचिव का पद या राज्य सरकार के अधीन उसके समकक्ष कोई अन्य पद धारण किया हो, किसी विश्वविद्यालय का कुलपति, किसी विश्वविद्यालय में आचार्य, कम से कम पांच वर्ष की अवधि के लिए किसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्राचार्य, कम से कम 10 वर्ष की अवधि के लिए किसी स्नातक महाविद्यालय का प्राचार्य या राज्य सरकार की राय में ऐसा विख्यात व्यक्ति जिसने शिक्षा क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान किया हो। सदस्य पद के लिए एक लाख 47 हजार रुपये वेतन निर्धारित है। साथ ही इस पर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमन्य किए गए भत्ते एवं सुविधाएं देय होंगी।