प्रयागराज : कौशांबी में बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए गांव-गांव में अभियान
प्रयागराज, जेएनएन। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जतन किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के इस उददेश्य को पूरा करने के लिए कौशांबी जनपद में भी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई तरह की गतिविधियां की जा रही हैं।
बालिकाएं करेंगी शिक्षा के लिए जागरुक
कौशांबी में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में काम कर रही एजुकेट गर्ल्स संस्था ने शनिवार को सिराथू ब्लाक के सेलरहा पश्चिम ग्राम में स्वयं सेवक (टीम बालिका) आमुखीकरण का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांवों की स्वयंसेवी बालिकाएं मौजूद रही। इस दौरान उन बालिकाओं का भी चयन किया गया जो शिक्षा को बढ़ावा दे सकती हैं। वह बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करेंगी।
किसी समुदाय में बालिका शिक्षा से वंचित न होने पाए
जिससे किसी समुदाय में बालिका शिक्षा से वंचित न होने पाए। ब्लॉक अधिकारी महेश कुमार व उनके सहयोगी अमृता प्रजापति ने बताया कि एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। बैठक का आयोजन क्षेत्रीय समन्वयक स्नेहा मिश्रा ने किया। इस दौरान तमाम स्वयं सेवी बालिका व अन्य लोग मौजूद रहे।