लखनऊ : पॉलिटेक्निक में अभी भी राजकीय की पांच हजार से ज्यादा सीटें खाली, सबसे ज्यादा महिलाओं की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की काउंसलिंग का छठा चरण पूरा हो चुका है। 2.38 लाख सीटों के सापेक्ष अभी तक 1.52 लाख सीटें खाली हैं। जबकि 86580 छात्रों का प्रवेश हो चुका है।राजकीय पॉलीटेकनिक संस्थानों में करीब 5400 सीटें खाली हैं। महिला पॉलिटेक्निक मैं दाखिले के लिए छात्राएं सामने नहीं आ रही। यहां आधे से ज्यादा सीटें बची हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कुल 9 चरणों की काउंसलिंग होनी है। जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ऐसे में लगभग 70, 000 प्रवेश और होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सातवें चरण की काउंसलिंग चल रही है। पंजीकरण के लिए छात्रों को 12 नवम्बर तक का समय दिया गया है। इसके बाद 13 नवंबर से 15 नवंबर तक विकल्प भरे जाएंगे। 16 नवंबर को काउंसलिंग परिणाम जारी होंगे। उसके बाद 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थियों को आवंटित संस्था में जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापन कराना होगा। साथ ही अपने लॉगिन के माध्यम से 19 नवंबर दोपहर दो बजे तक फीस जमा करनी होगी।