वाराणसी : आंगनबाड़ी केंद्रों को संवारने के लिए आज वाराणसी आएंगी राज्यपाल, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से करेंगी संवाद
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल - फोटो : गूगल
वाराणसी । नीति आयोग की निगरानी में देश के पहले मॉडल ब्लाक के रूप में विकसित हो रहे वाराणसी के सेवापुरी के आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक रूप देने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगी। इस दौरान वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी संवाद करेंगी।
विज्ञापन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को वाराणसी आएंगी और शाम को स्वयं सहायता समूह, सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक करेगी। मंगलवार को सेवापुरी के मतुका और अमिनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। सेवापुरी ब्लाक के सभागार में कुपोषित बच्चों की माताओं, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगी।
बुधवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कुछ संगठनों के साथ बैठक करेंगी। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर वाराणसी के मॉडल ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों की कमान राज्यपाल ने संभाल ली है। वे अपनी निगरानी में इन केंद्रों को अत्याधुनिक बनाने की नींव रखेंगी। इसमें निजी कंपनियों के सीएसआर फंड की मदद ली जाएगी।