मऊ : छात्रवृत्ति को अब नौ बार आधार प्रमाणीकरण
जागरण संवाददाता, मऊ : छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को शासन की तरफ से सहूलियत प्रदान की गई है। अब पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण के लिए नौ अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके पहले मात्र छह बार अवसर दिया जा रहा था। इसके बाद आवेदन लाक हो जाता था। 72 घंटे बाद ही यह खुलता था।चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार एवं ओटीपी प्रमाणीकरण के उपरांत ही सबमिट किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आधार बेस्ड भुगतान की प्रक्रिया भी इस वर्ष से लागू की गई है। आधार प्रमाणीकरण के लिए छात्र को प्रथम तीन अवसर दिए जा रहे हैं। छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण हेतु तीन बार प्रयास समाप्त होने पर 72 घंटे के उपरांत ही तीन और अवसर छात्रों को प्रदान किया जा रहा है। छात्रों को आधार नंबर भरते समय छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर इसकी चेतावनी भी दिख रही है। इसमें तमाम छात्र भी आवेदन नहीं भर पा रहे हैं। इसकी वजह से छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति से वह वंचित होने की ओर हैं। इसे देखते हुए शासन ने एक और सराहनीय पहल की है। अब छह अवसरों को पूर्ण करने के बाद अतिरिक्त तीन और अवसरों की सुविधा प्रदान की गई है। यह अतिरिक्त तीन अवसर प्रथम एवं द्वितीय छह अवसरों को पूर्ण करने के बाद आवेदन पत्र न भर पाने की स्थिति में तीन दिन के बाद (72 घंटे) उपलब्ध कराया जाएगा। छह अवसर पूर्ण करने के बाद प्रत्येक अवसर पर प्रमाणीकरण न होने की दशा में 72 घंटे के पश्चात ही डाटा फिर खुल पाएगा। इस प्रकार छात्र को आधार प्रमाणीकरण के लिए नौ अवसर उपलब्ध होंगे। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु एक दिसंबर तथा दशमोत्तर छात्रों के लिए 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ छात्र उठा सकते हैं और जल्द से जल्द अपना आवेदन ऑनलाइन कर दें। ताकि उनके खाते में समय से छात्रवृत्ति की धनराशि शासन द्वारा भेजी जा सके।--विनोद कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी।