प्रयागराज : एडी माध्यमिक ने शिक्षकों के खाली पदों को ब्योरा मांगा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के शिक्षकों के खाली पदों के सापेक्ष अपर शिक्षा निदेशक (एडी) माध्यमिक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से अधियाचन मांगा है।अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में खाली पदों का विवरण एकत्र करके उनका सत्यापन करके अधियाचन तत्काल भेजें। एडी माध्यमिक की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से खाली पदों के अधियाचन लेने के लिए पुन: वेबसाइट खोलने का अनुरोध किया गया है। इससे पहले चयन बोर्ड ने 2019-20 एवं 2020-21 में खाली पदों को भरने के लिए 29 अक्तूबर टीजीटी एवं प्रवक्ता के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें टीजीटी जीव विज्ञान का पद खत्म किए जाने के बाद बीएससी (जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान) करने वाले अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए चयन बोर्ड की 10 नवंबर को हुई बैठक में टीजीटी जीव विज्ञान को बहाल कर दिया गया। पदों को बहाल करने के निर्णय के बाद एडी माध्यमिक की ओर से चयन बोर्ड से अपनी वेबसाइट अधियाचन के लिए खोलने का अनुरोध किया है।
अधियाचन के बाद बढ़ेगी शिक्षक आवेदन की तिथि
जिला विद्यालयों से शिक्षकों के खाली पदों का अधियाचन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को टीजीटी जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ानी पड़ेगी। नए सिरे अधियाचन मिलने के बाद टीजीटी, प्रवक्ता के विज्ञापित पदों की संख्या भी बढ़ सकती है। ऐसे में यह अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी पहल होगी।