सोनभद्र : उत्तर प्रदेश भारत स्कॉउट और गाइड ने मनाया स्काउटिंग स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में रावटसगंज स्थित आदर्श शांति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 नवंबर को स्काउट और गाइड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात वक्ताओं ने समारोह को संबोधित किया. शासन के निर्देशानुसार पराली की समस्या का निस्तारण एवं मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के संबंध में वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा स्काउट और गाइड के सभी सदस्यों ने इस समस्या के समाधान में जन जागरूकता के साथ पहल करने का संकल्प लिया समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक श्री उमाशंकर सिंह श्री मंगलम गोपालन प्रधानाचार्य गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रावटसगंज एवं गाइड कैप्टन बासमती देवी को अंगवस्त्रम से मुख्य आयुक्त डॉ प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य श्री रामकेश इंटर कॉलेज पूर्णा घोरावल सोनभद्र, श्री दया शंकर विश्वकर्मा प्रधानाचार्य आदित्य बिरला इंटर कॉलेज म्योरपुर, श्री रविंद्र नाथ पांडे प्रधानाचार्य आदर्श शांति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटसगंज, श्री सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट शिक्षक सोनभद्र श्रीमती नीरा सिंह जिला गाइड कैप्टन सोनभद्र श्री सुनील सिंह डी ओ सी सोनभद्र श्री नंदकिशोर ब्लॉक स्काउट शिक्षक रावटसगंज एवं डॉ बीके सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री दिनेश पाठक स्काउट शिक्षक सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल श्री शुभम सोनी युवा अध्यक्ष प्रदीप जी व अरविंद पांडे सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ भी उपस्थित थे समारोह समापन के बाद पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. अंत में ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने मिशन शक्ति पर आयोजित होने वाले दिनांक 9 नवंबर को सायं 7:00 बजे राष्ट्रीय वेबीनार में अधिक से अधिक लोगों से सम्मिलित होकर सफल बनाने का आवाहन किया.
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...