लखनऊ : यूपीएसएसएससी एक और लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) भर्ती-2018 के अंतर्गत 284 रिक्त पदों में से 45 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ये अभ्यर्थी आशुलिपि व टंकण परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं। बाकी पदों का परिणाम बाद में जारी होगा।आयोग ने आशुलिपिक के 10, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) के 18 व कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के लिए रिक्त 17 पदों पर चयन के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किया है। अंतिम कटऑफ प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए कुल 261 को आशुलिपिक व टंकण तथा टंकण परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है।परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को आगे के कार्यक्रमों के संबंध में आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचना दी जाएगी। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया है कि चयनित अभ्यर्थियों की आशुलिपि व टंकण परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-दो व मंडी निरीक्षक (अमीन/ नीलामकर्ता) सहित विज्ञापन में शामिल समस्त 284 पदों का अंतिम परिणाम उचित समय पर घोषित किया जाएगा। जिनका रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है, उनका केवल अभिलेख परीक्षण होना है। ऐसे में 45 पदों पर अगले चरण के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की आशुलिपि व टंकण परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद अंतिम परिणाम में अन्य बाकी पदों का अभिलेख परीक्षण के लिए परिणाम जारी किया जाएगा।