प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले में दूर हुई तकनीकी अड़चन, कल से शुरू होगी प्रक्रिया
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2019-20 में किए जाने वाले अंतरजनपदीय स्थानांतरण/पारस्परिक अंतनरजनपदीय स्थानांतरण में आ रही तकनीकी अड़चन दूर कर ली गई है।अंतराजनपदीय स्थानांतरण रजिस्ट्रेशन को लॉक करने की प्रक्रिया दो नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। इस बाबत सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि हाथरस, प्रयागराज, मिर्जापुर, देवरिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया था कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण/पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण डाटा लॉक नहीं किया गया है। डाटा लॉक न किए जाने की दशा में आगे की कार्यवाही किए जाने में तकनीकी दिक्कत आएगी। इसी के मद्देनजर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर डॉटा लॉक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत दो एवं तीन नवंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अंतरजनपदीय स्थानांतरण रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्रों को ओटीपी के माध्यम से लॉक किया जाएगा। दो से 10 नवंबर तक पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण में अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा आवेदन पत्र अंतिम रूप से पूर्ण किया जाएगा। वहीं, 11 से 13 नवंबर तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण रजिसट्रेशन/आवेदन पत्रों को ओटीपी के माध्यम से लॉक किया जाएगा।