प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीए में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से
प्रयागराज। निज संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में बीए की दाखिले में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 17 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू होगी। इविवि प्रशासन ने इसके लिए कटऑफ अंक जारी कर दिए थे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अभ्यर्थी इविवि की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी श्रेणी में 186 या अधिक अंक पाने वाले और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी 17 नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन विषय चयन और शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 18 नवंबर को शाम पांच बजे तक सीट आवंटन, फिर 19 नवंबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा होगा। सभी श्रेणी में 174 या इससे अधिक अंक पाने वाले और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी 18 नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन विषय चयन और शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 19 नवंबर को शाम पांच बजे तक सीट आवंटन फिर 20 नवंबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा होगा।
*एडीसी : बीकॉम में आज की कटऑफ*
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार कीडगंज परिसर में बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 150 अथवा अधिक और अनुसूचित जाति के सभी। बीएससी प्रथम वर्ष (छात्र-छात्राएं दोनों) सभी वर्ग में 143 अथवा अधिक। बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्र) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक पाने वालों को 17 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा जीरोरोड परिसर में बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 158 अथवा अधिक और अनुसूचित जनजाति के सभी। बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक अंक पाने वालीं सभी छात्राओं को सुबह नौ से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करनी होगी।
एसएस खन्ना में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. लालिमा सिंह के अनुसार बीकॉम, बीए और बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिले की इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय के प्रवेश काउंटर पर सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक यूजीएटी स्कोर कार्ड के साथ महाविद्यालय में संपर्क करें।