आगरा : शिक्षामित्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक बुधवार को हुई। इसमें शिक्षामित्रों ने अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। शिक्षामित्रों ने साफ कर दिया कि दिवाली के बाद संगठन लखनऊ में आंदोलन करेगा। बैठक का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में हुई।बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्र आज भी सरकार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। यदि सरकार शीघ्र ही शिक्षामित्रों के हित में उचित निर्णय नहीं लेती है, तो प्रदेश का शिक्षामित्र चुप नहीं बैठेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अब शिक्षामित्र अपने हक के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि सरकार 25 जुलाई 2017 में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी की रिपार्ट सार्वजनिक करते हुए लागू करे। शिक्षामित्रों को भी उनका हक देते हुए सम्मान से जीने का अधिकार दे। इस मौके पर शिशुपाल सिंह चाहर, करतार यादव, रामनिवास चाहर, जयप्रकाश सोनी, हरिशंकर शर्मा, ब्रजकिशोर राठौर, भोलाराम पचौरी, प्रदीप कटारा, जितेन्द्र परमार, सुधीश शर्मा, रणवीर सिंह सिकरवार, रघुवीर शर्मा, मुकेश भदौरिया, सचिन सिसौदिया, जय सिंह धाकरे, भूरी सिंह सोलंकी, कल्पना शर्मा, गीता मिश्रा, ज्योति रूपक वर्मा, माधुरी सोलंकी, मालती, आरती शर्मा उपस्थित रहीं।