आगरा: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही स्कूल बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बैग खरीदने के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है।आगरा जिले के लिए हरियाणा की मंजीत प्लास्टिक एजेंसी को जिम्मेदार दी गई है। दो फरवरी तक सभी बच्चों को बैग उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।परिषदीय, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ राजकीय, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित व सहायता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को यह बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक बैग की कीमत 177.99 रुपये तय की गई है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...