मुरादाबाद : तीन सदस्यीय कमेटी करेगी स्वेटर की गुणवत्ता की जांच, प्रशासन की ये है तैयारी
उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित की गईं कमेटियां
मुरादाबाद, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में निश्शुल्क स्वेटर वितरण के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चार कमेटियां गठित की गईंं हैं। ब्लॉकों में स्वेटर वितरण के लिए गठित की गई इन कमेटियाें का अध्यक्ष उप जिलाधिकारियों को बनाया गया है।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वेटर वितरण के लिए टेंडर तीन फर्मों को दिया गया है। लेकिन, इन फर्मों की ओर से बांटे जाने वाले स्वेटरों की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। मुरादाबाद में 1 लाख 66 हजार से ज्यादा बच्चों को स्वेटर वितरण किया जाना है। लेकिन, इस बार स्वेटरों के वितरण से लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए शासन की ओर से जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भगतपुर, मूढ़ापांडे, मुरादाबाद ग्रामीण व नगर में स्वेटर वितरण के लिए उप जिलाधिकारी मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई है। इस कमेटी में संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा बिलारी व कुंदरकी के लिए बनी कमेटी उपजिलाधिकारी बिलारी, डिलारी व ठाकुरद्वारा के लिए कमेटी उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा व छजलैट में उपजिलाधिकारी कांठ की अध्यक्षता में कमेटियों का गठन किया गया है। 20 नवंबर तक होना है स्वेटर वितरण शासन की ओर से जारी निर्देश के तहत 20 नंवबर तक जिले में शतप्रतिशत निश्शुल्क स्वेटर वितरण होना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में स्वेटर वितरण कराया जाएगा।