इटावा : फर्जी मार्कशीट से सपा शासन में पाई थी नौकरी
जागरण संवाददाता, इटावा : परिषदीय विद्यालयों के बर्खास्त किए गए 25 शिक्षकों में से सबसे ज्यादा ताखा ब्लाक में 16 शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है। इसके अलावा महेवा, चकरनगर व बसरेहर में भी कई शिक्षक बर्खास्त किए गए हैं। भरथना ब्लाक में एक शिक्षक को बर्खास्त किया गया है। जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है इन्होंने पूर्व सपा सरकार में नौकरी पाई थी।जनपदीय जांच समिति इनकी जांच पिछले दो साल से कर रही थी। पूर्व में इन सभी फर्जी शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा चुके थे अब जाकर इन्हें सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया गया है। इन शिक्षकों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट में अनुत्तीर्ण होने के बाद भी उसे बदलकर नौकरी हथिया ली थी। जांच में इनके रोल नंबर पर किसी अन्य अभ्यर्थी का नाम पाया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि इन सभी शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया गया है काफी समय से इसकी जांच शासन स्तर से चल रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी भरथना राजेश चौधरी ने बताया कि इन शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर करायी जाएगी। ताखा ब्लाक में जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। उनमें रूपकिशोर प्राथमिक विद्यालय बोझा, विकास कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला भागा, मंगल सिंह प्राथमिक विद्यालय बनीहरदू, धर्मेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय बम्हनीपुर, राजेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय अहिवरनपुर, राजवीर सिंह प्राथमिक विद्यालय सरावा, दिलीप सिंह प्राथमिक विद्यालय रिदौली, अरुण कुमार प्राथमिक विद्यालय मोहरी, अवधेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला बंधा, धर्मेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय कठौतिया, मुन्नेश कुमार प्राथमिक विद्यालय चमरौआ, प्रदीप कुमार प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द, नीरज मिश्रा भडरपुर, संजय लवानिया प्राथमिक विद्यालय बनी केशोपुर, बृजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला प्रीत, जयव्रेश प्राथमिक विद्यालय सरावा शामिल हैं।