आगरा : कॉलेजों में अभी अंदाज से ही छात्रों को पढ़ाएंगे गुरुजी
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्थानों और कॉलेजों में पढ़ाई अभी अंदाज से होगी। क्योंकि विवि ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने तक पाठ्यक्रम का निर्धारण नहीं कर सका है। अभी विवि पाठ्यक्रम को कम करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इसके बाद विवि पाठ्यक्रम कम करने के संबंध में आदेश जारी करेगा। तब कहीं शिक्षकों को पता चल सकेगा कि उन्हें किन टॉपिक को नहीं पढ़ाना है।बता दें कि विवि के आवासीय संस्थान और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो गई है। इस सत्र में कोरोना के चलते नियमित पढ़ाई ना होने के कारण पाठ्यक्रम को कम किया जाना है। इसके लिए विश्वविद्यालय में प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पढ़ाई शुरू होने से शिक्षक और छात्रों के सामने अजीब हालात खड़े हो गए हैं। शिक्षकों को अभी तक विवि ने नहीं बता पाया है कि उन्हें क्या पढ़ाना है। जबकि पाठ्यक्रम कम करने का फैसला काफी समय पहले लिया जा चुका था। विवि में पाठ्यक्रम कम करने के लिए आयोजित हो रही बोर्ड ऑफ स्टडीज पांच दिसंबर तक चलेंगे। इसके बाद ही यह तय हो सकेगा कि विवि ने किस विषय में 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम करने के दौरान कौन-कौन से टॉपिक हटा दिए हैं। यानि कि अभी कक्षाओं में शिक्षक अंदाज से ही पढ़ाई कराते रहेंगे।