लखनऊ : मिशन प्रेरणा के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा
लखनऊ प्रमुख संवाददाता । मिशन प्रेरणा को लागू कराने के लिए मंगलवार कमिश्नर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक में अध्यापकों को समुचित प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए।बैठक में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा पीएन सिंह ने कहा कि बच्चे सीखने का लक्ष्य 2022 तक प्राप्त कर लें इसके लिए रणनीति बनाई गईहै। इसमें त्रैमासिक परीक्षा कराना, परीक्षा में आए परिणाम के आधार पर रिपोर्ट कार्ड देना शामिल है।कमिश्नर रंजन कुमार ने निर्देश दिया कि प्रेरक स्कूल, प्रेरक ब्लाक, प्रेरक जनपद, प्रेरक मण्डल बनाने के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण आवश्यक है। अध्यापको को यह भली-भांति पता होना चाहिए कि बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए क्या कार्य करने हैं, और कैसे करने हैं। कमिश्नर ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए मॉड्यूल तैयार किया जाए। इसके लिए अनुभवी अध्यापकों की एक स्मार्ट कमेटी बनाई जाएगी।