प्रयागराज : दूसरे प्रदेश के छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर हंगामा, तालाबंदी
प्रयागराज। कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दूसरे राज्यों के छात्रों को बीकॉम में प्रवेश देने से मना करने पर हंगामा हो गया। कॉलेज में इन दिनों प्रवेश चल रहा है, प्रवेश लेने पहुंचे बिहार के कुछ छात्रों को जब मना किया गया तो कॉलेज का ही एक पूर्व छात्र उनके पक्ष में खड़ा हो गया। इसके बाद भी जब प्रवेश प्रक्रिया नहीं रुकी तो वह इविवि के कुछ छात्रों को लेकर पहुंचा और प्रवेश रोकने के लिए कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंद कर दिया। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवाई।हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन उनसे कहा है कि पहले प्रदेश के छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सीट बची तो बाहरी छात्रों को मौका मिलेगा। इस बात से बाहरी छात्र भड़क गए और हंगामा किया। प्राचार्या डॉ. अर्चना सिन्हा ने बताया कि प्रवेेश विवरणिका में दिया गया है कि प्रदेश के छात्रों को पहले योग्यता के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस की मौजूदगी में उन्हें पिछले कई वर्षों के प्रवेश के नियम दिखाए गए कि पहले प्रदेश के छात्रों का प्रवेश होगा।