गोरखपुर : फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करना पड़ा भारी, दो शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कूटरचित दस्तावेज के सहारे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत दो फर्जी शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। दोनों ही शिक्षिकाओं के खिलाफ विभाग को शिकायत मिली थी। प्राथमिक जांच के दौरान शिक्षिकाओं के दस्तावेज संदिग्ध मिले। इसपर विभाग ने आरोपी शिक्षिकाओं को निलंबित करते हुए मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिकाओं पर बुधवार को कार्रवाई की है।बेलघाट ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदत्तपुर में कार्यरत शिक्षिका वृंदा रानी और पिपराइच के प्राथमिक विद्यालय हरखापुर में कार्यरत सुधारानी अगस्त से ही निलंबित चल रही थीं। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक बेसिक शिक्षा विभाग ने 78 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही 74 शिक्षकों के खिलाफ 38 करोड़ रुपये के वेतन की रिकवरी का ब्यौरा राजस्व विभाग को भेज दिया गया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कूटरचित दस्तावेज के सहारे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत दो शिक्षिकाओं को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया गया है। वेतन रिकवरी की फाइल भी जल्द तैयार की जाएगी।