इटावा : डीएलएड परीक्षा का पेपर लीक, दबोचे गए दो युवक, फोन में मिला चतुर्थ सेमेस्टर की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा इटावा जिले में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को अंग्रेजी विषय का पेपर आउट करते दो परीक्षार्थियों को डीआईओएस ने कोतवाली के सामने कॉलेज के बाहर से दबोच है।इनके मोबाइल फोन में यह प्रश्नपत्र पाया गया है। प्रश्नपत्र कहां से आउट हुआ इसका पता लगाने के लिए पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। वहीं उनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह प्रश्नपत्र इटावा में नहीं आया है, बल्कि किसी अन्य जिले में आया है। डीएलएड-2018 प्रशिक्षु का दो पालियों में पेपर चल रहा है।बुधवार को पहली पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच चौथे सेमेस्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा और उनकी टीम शहर में कोतवाली के ठीक सामने सनातन धर्म इंटर कॉलेज के बाहर पहुंची। कॉलेज के बाहर थोड़ी ही दूर पर भीड़ लगी देख राजू राणा वहां पहुंचे। पुलिस और उनकी टीम को देख कर वे लोग भागने लगे। मौके पर दो युवकों को पकड़ लिया गया। युवकों के मोबाइल की जांच की गई तो इसके व्हाट्सएप पर डीएलएड 2018 सत्र के चतुर्थ सेमेस्टर की अंग्रेजी विषय का पेपर था।डीआईओएस के अनुसार ये लोग उस पेपर को साल्व कर रहे थे। डीआईओएस ने बताया कि प्रदेश के किसी जिले से प्रथम पाली का पेपर लीक हुआ है। जिसे साल्व किया जा रहा था। यह पेपर इटावा में नहीं आया है। हैरानी की बात थी कि यह सारा काम सेंटर के ठीक सामने कोतवाली के पास हो रहा था।पकड़े गए युवक स्वयं परीक्षार्थी हैं। उनके पास से प्रवेशपत्र भी मिले हैं। इधर, डायट प्राचार्य एसपी यादव ने पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्य परीक्षा नियंत्रक, इलाहाबाद को भेज दी है। इधर, शहर कोतवाली के एसओ बचन सिंह सिरोही ने बताया कि पकड़ में आए दोनों युवकों की मदद से इनके अन्य साथियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।