संतकबीरनगर : पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, लेकर रहेंगे - संजय द्विवेदी
नागेश्वर सिंह इंटर कालेज कैथोलिया में माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
बेलहर( सन्तकबीरनगर) गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक नागेश्वर सिंह इंटर कालेज, कैथोलिया में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हीरालाल पांडेय व संचालन जिला मंत्री गिरिजानन्द यादव ने किया। मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी दी जाएगी। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, हम इसे लेकर रहेंगे।प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि शिक्षक निर्वाचन के चुनाव परिवर्तन की लहर चल रही है। पुरानी पेंशन व वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का हल निकालना ही होगा, इसके लिए संघर्षो के पर्याय नरेंद्र सिंह का चुनाव जीतना नितांत जरूरी है।विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल ने आश्वत किया कि सभी शिक्षक चेत नारायण सिंह गुट में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं, और अपना मतदान भी संघ द्वारा समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे। प्रबन्धक ब्रम्हेन्द प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षक हित में संगठन के साथ रहेगा।बैठक में बस्ती जिला मंत्री अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर चौधरी, अवनींद्र सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, भृगुनाथ त्रिपाठी, राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, द्विजेद्र बहादुर सिंह, डब्लू कुमार, मथुरा प्रसाद राय, राज बहादुर सिंह, सूर्य प्रकाश, रिंकी सिंह, राकेश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।