सोनभद्र : कंपोजिट विद्यालय पल्हारी-2 नगवा सोनभद्र के कैंप क्लास के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी-2 नगवा सोनभद्र के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ. जिसमें 4 दर्जन से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया. पूर्व निर्धारित शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर पर्यावरण से संबंधित था, जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधों और वनस्पतियों को देखा और उनको पहचाना, उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही पर्यावरण में पाए जाने वाले अन्य कई तत्वों की जानकारी डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा दिया गया. एक दिवसीय टूर में सर्वप्रथम बच्चों को जल संचयन के बारे में बताया गया तथा पौधों का अवलोकन कराया गया उसके बाद विभिन्न वनस्पतियों की जानकारी दी गई. पहाड़ के ऊपर जाकर बच्चों ने खूब इंजॉय किया तथा अंताक्षरी खेल और विविध गतिविधियां भी संपादित की. जनपद सोनभद्र की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित पहाड़ी पर बच्चों ने भ्रमण किया तथा वहां से चारों तरफ का विहंगम दृश्य भी देखा. डॉक्टर बृजेश ने बताया कि ग्राम पंचायत पल्हारी के पास में ही है वह पहाड़ी जहां से चारों तरफ का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. बच्चों की इच्छा पर अवकाश का दिन होते हुए भी शैक्षणिक भ्रमण पर बच्चों को घुमाया गया. पहाड़ के ऊपर ही बच्चों ने जलपान किया तथा जंगल में पाए जाने वाली मकोय का भी स्वाद लिया. कैंप क्लास में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की चार टोली शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुई जिसमें 3 टोली बालिकाओं की तथा एक टोली बालक वर्ग की थी जिसके लीडर क्रमशः रीना कक्षा 8 कलावती कक्षा 5 हीरावती कक्षा 6, शमशेर बहादुर कक्षा 8 रहे. शैक्षणिक भ्रमण में पूर्व छात्र भी शामिल रहे. लॉकडाउन के चलते इस सत्र में विद्यालय बंद चल रहा है पर पल्हारी में कैंप क्लास के माध्यम से बच्चों का शिक्षण कार्य अनवरत जारी है. बच्चों की इच्छा पर ही शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा किया गया. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए टूर में जाने से पहले बच्चों को सेनीटाइज किया गया तथा कोविड-19 के खतरे से भी अवगत कराया गया. हालांकि कैंप क्लास के बच्चे ज्यादातर पास पड़ोस के ही होते हैं अतः परिवार की तरह आपस में घुल मिलकर टूर का आनंद लिया.
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...