महराजगंज : 25 अभिभावकों को दीक्षा एप से जोड़ेंगे प्रत्येक डीएलएड प्रशिक्षु
महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में विकसित किए गए ई-पाठशाला के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने, विद्यार्थियों को शिक्षण गतिविधियों से जोड़ने तथा शिक्षा व्यवस्था से अभिभावकों को जोड़ते हुए उसे मजबूत बनाने की पहल जारी है। सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं को 25-25 अभिभावकों अथवा विद्यार्थियों के मोबाइल फोन में दीक्षा एप को डाउनलोड कराने का लक्ष्य दिया गया है।
कोरोना के संक्रमण काल में विद्यालयों में तकनीकी का उचित विकास न होने से शिक्षण में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भविष्य की स्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने व्हाटसएप ग्रुप तथा अन्य तकनीकी के माध्यम से किसी तरह थोड़ी-बहुत शिक्षा देने की पहल तो कर ली, मगर इस बार काफी पाठ्यक्रम प्रभावित हुआ है। भविष्य में इस प्रकार की मुश्किलों से बचने, विद्यार्थियों को उचित तरीके से ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने तथा शिक्षा व सूचना को लेकर विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा स्वयं विद्यार्थियों से जुड़े रहने के लिए अब डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। 2019 बैच के प्रत्येक डीएलएड प्रशिक्षु को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे 25-25 अभिभावकों अथवा विद्यार्थियों को दीक्षा एप से जोड़ते हुए उन्हें शिक्षित बनाने में सहभागी बने। डायट प्राचार्य रवींद्र सिंह ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षुओं को जो लक्ष्य दिया गया है, उससे भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
प्रत्येेक डीएलएड प्रशिक्षु को एप डाउनलोड कराने के उपरांत अभिभावकों अथवा विद्यार्थियों के नाम व उनका विवरण भी रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करना होगा।
साभार आभार : अमर उजाला