नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
जीवन से मृत्यु तक जो अनवरत चलने वाला अधिगम शिक्षा है। इस जिम्मेदारी को शिक्षक पूर्ण मनोयोग ने निभाता है। ईश्वर की कृपा से ही शिक्षक बनने सौभाग्य मिलता है। उक्त बातें एमएलसी अरुण पाठक ने क्षेत्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर रोशनाई में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही। इसके पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर मौजूद शिक्षकों के बीच एमएलसी ने कहा कि शिक्षक के द्वारा किए गए निष्ठा पूर्ण कर्तव्यों को लोग उसके नहीं रहने के बाद भी याद करते हैं। इसलिए सभी शिक्षकों का दायित्व है कि शिक्षण कार्य के साथ-साथ अपने छात्र-छात्राओं को संस्कारवान बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों के उन्मुखीकरण तथा दक्षता संवर्धन हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही एमएलसी अरुण पाठक व जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी को प्रधानाचार्य ने शॉल पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालजी शुक्ला सहित रती वर्मा, कल्पना शुक्ला, किरन वर्मा, देशराज दिवाकर, धर्मेश द्विवेदी, वंदना देवी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।