महराजगंज : जीपीएफ मुद्दे को लेकर विधायक से मिले शिक्षक
महराजगंज: जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षकों के जीपीएफ ऋण एवं अंतिम भुगतान के मामले को लेकर विधायक पनियरा एवं प्राक्कलन समिति ज्ञानेंद्र सिंह को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा है।शिक्षकों ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के पूर्व नियुक्त जीपीएफ आच्छादित शिक्षकों को ऋण के लिए आवेदन के महीनों बाद तक जीपीएफ ऋण नहीं मिल पा रहा है, तो दूसरी ओर सत्रांत में 31 मार्च को सेवानिवृत्ति शिक्षकों के अंतिम भुगतान में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 2005 के पूर्व नियुक्त कुल 637 शिक्षक एवं 53 अनुचर के वेतन से प्रति माह लगभग 4200000 रुपये ( बयालीस लाख रुपये) ट्रेजरी के जीपीएफ खाता- पीएलए में जमा होते है। शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर कार्यरत शिक्षकों के जीपीएफ कटौती को इकट्ठा कर भुगतान दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कार्यरत शिक्षकों के जीपीएफ लेजर पर लाखों रूपया अंकित तो होता है, किन्तु ट्रेजरी के इस खाते में बैलेंस शून्य ही है। वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा महराजगंज का कहना है कि दो अक्टूबर 1989 को जनपद गोरखपुर से अलग होकर नव सृजित जनपद महराजगंज में कार्यरत शिक्षकों के जीपीएफ कटौती की धनराशि 1991-92 में लगभग 15 करोड़ 98 लाख रुपये मिलना चाहिए था, लेकिन अवशेष धनराशि में से मात्र तीन करोड़ रुपये ही महराजगंज को अब तक प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. त्रिभुवन नारायण गोपाल, जिलामंत्री उपेंद्र पांडेय, राजेश कुमार उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार पटेल, कन्हैया लाल प्रसाद, नीलम गुप्ता, दिनेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।