सोनभद्र :डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित K.l.s. अवार्ड अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ*
कौन लगाएगा शतक की बढ़ती लोकप्रियता अब इसे देशव्यापी बना दिया है. डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित k.l.s. अवार्ड पल्हारी विद्यालय से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया. प्रारंभ में ऑफलाइन शुरुआत की गई थी पर अब या ऑनलाइन संचालित हो रहा है तथा कई प्रदेशों के शिक्षक छात्र एवं प्रबुद्ध वर्ग शतक लगा रहे हैं. खास बात यह है कि इसमें शत प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने वाले को ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट तुरंत प्राप्त हो जाता है. डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सामान्य ज्ञान से लेकर विषय विशेष एपिसोड संचालित हो रहा है.
राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ प्रथम क्वीज का अवलोकन/विमोचन श्री मनोहर प्रसाद उप शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र, डॉक्टर गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, श्री अशोक कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी सोनभद्र, श्री अमर सिंह प्रवक्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय इंटर कॉलेज मुडीलाडीह सोनभद्र, श्री दुर्गेश पांडे प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिनगर सोनभद्र, श्रीमती उषा सिंह प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चतरा सोनभद्र, श्री केसर सिंह शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र डा वेद प्रकाश वेदी प्रवक्ता साकेत महाविद्यालय अयोध्या के साथ 1 दर्जन से अधिक विद्वानों द्वारा ऑनलाइन लिंक के माध्यम से किया गया. उप बेसिक शिक्षा महोदय ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर बृजेश महादेव को विशेष बधाई दिए.
राष्ट्रीय स्तर पर संचालित ऑनलाइन k.l.s. क्यूज अब हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है जिसका आयोजन पाक्षिक किया जा रहा है. इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की खास बात यह है कि 100 अंक प्राप्त करने वाले को ही k.l.s. अवार्ड प्राप्त होता है साथ ही 1 दिन में केवल 100 लोगों को ही ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. शत प्रतिशत उपलब्धि वाले ही शतक लगाते हैं इसीलिए इसे कौन लगाएगा शतक अवार्ड नाम दिया गया है. सभी अवलोकन कर्ता विद्वानों ने k.l.s. प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की.
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...