गोरखपुर : UP 69000 Shikshak Bharti गोरखपुर नहीं लखनऊ में चुनिंदा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM योगी
मुख्य संवाददाता ,गोरखपुर |
69000 शिक्षकों की भर्ती के दूसरे चरण में चयनित परिषदीय विद्यालयों के चुनिंदा अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब गोरखपुर की बजाय लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान कर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। गोरखपुर जिले में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री एनेक्सी भवन में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को 5 दिसम्बर को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण का राज्यस्तरीय कार्यक्रम गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ांगन में आयोजित था जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 35 अभ्यर्थियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाले थे। इस कार्यक्रम में जिले के 644 अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्तिपत्र दिया जाना था जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मंत्री, सांसद व विधायकों को नियुक्तिपत्र वितरण करना था। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का इन अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश के कई जिलों के अभ्यर्थियों से संवाद का कार्यक्रम भी तय था।
तैयारियों पर लगा विराम
नियुक्तिपत्र वितरण समारोह को लेकर विश्वविद्यालय क्रीड़ांगन में तैयारियां चल रही थी। मंच सज्जा के साथ ही लोगों के बैठने के लिए बड़ा जर्मन हेंगर भी लगाया जा रहा था। लेकिन गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम निरस्त होने के साथ ही तैयारियां रोक दी गई। टेंट समेत तमाम सामान वापस जाने लगे।