गोरखपुर : गोरखपुर में विराट मंचीय हिंदी कवि सम्मेलन संपन्न।
अभिनव जन सेवा संस्थान, प्रयागराज द्वारा संचालित अभिनव साहित्यिक मंच, गोरखपुर इकाई के गठन, आंग्ल वर्ष तथा माता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती के शुभ अवसर पर "सर्व धम्म समभाव" पर आधारित विराट मंचीय कवि सम्मेलन" दिनांक 03/01/2021 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ ज्ञान के प्रतीक परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर सभी कवियों तथा कवियित्रियों के द्वारा दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करके हुआ तत्पश्चात माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन करते हुए उनकी याद में रचनाएं भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शानदार आयोजन इकाई के जिलाध्यक्ष कवि श्री बुद्धि सागर गौतम जी तथा जिला सचिव कवि श्री ओम प्रकाश गौतम जी के कुशल संयोजन में हुआ। उक्त कार्यक्रम में अभिनव जन सेवा संस्थान के संस्थापक कवि श्री रविशंकर विद्यार्थी जी का कुशल मार्गदर्शन अविस्मरणीय रहा। कार्यक्रम में कवि तथा कवियित्री आ. प्रतिभा पांडेय जी, डॉ प्रीति त्रिपाठी जी, आ. सुनैना गुप्ता जी, आ. ओम प्रकाश गौतम जी, आ. अंकुर सच्चर जी, आ. आशुतोष मिश्र जी, आ. बुद्धि सागर गौतम जी तथा अन्य सभी लोगों द्वारा मनमोहक काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम में सभी सम्मानित कवि बुद्धि सागर गौतम जी ने 'हमसफर', अंकुर सच्चर जी ने 'मैं एक पिता हूं', आशुतोष मिश्र जी ने 'अजब प्रेम', 'शादी का विज्ञापन', डॉ प्रीति त्रिपाठी जी ने 'भारत भूमि', सुनैना गुप्ता जी ने 'बोलो मैं कैसे गाती', ओम प्रकाश गौतम जी ने 'ठान कर निकले हो तो हाल को बदल देना' आदि शीर्षकों के साथ अन्य सभी कवियों ने एक से अधिक स्वरचित तथा मौलिक रचनाओं का शानदार काव्य पाठ किया। सभी लोगों ने हिंदी साहित्य सेवा करने का प्रण भी किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि बुद्धि सागर गौतम जी द्वारा किया गया। सभी कवियों तथा कवियित्रियों ने एक दूसरे का खूब उत्साह वर्धन भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री विनय कुमार (वरिष्ठ शिक्षक) के कर कमलों द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। अंत में अभिनव साहित्यिक मंच, गोरखपुर इकाई के जिलाध्यक्ष कवि बुद्धि सागर गौतम जी तथा जिला सचिव कवि ओम प्रकाश गौतम जी ने सभी का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
आदरणीय 🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंनमो बुद्धाय, जय भीम, जय संविधान
आपका बहुत बहुत धन्यवाद सादर अभिवादन 🙏