सोनभद्र : विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ. बृजेश कुमार सिंह "महादेव" द्वारा लिखित काव्य ग्रंथ "वनस्पत्यंजलि"का हुआ विमोचन
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ. बृजेश कुमार सिंह "महादेव" द्वारा लिखित काव्य ग्रंथ "वनस्पत्यंजलि" का विमोचन महादेवी वर्मा साहित्य संस्थान भरहरी सोनभद्र मुख्यालय पर संरक्षक पं. राम सिंगार एवं संस्था के गणमान्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा संपन्न हुआ. रचनाकार डॉ बृजेश महादेव ने बताया कि दोहा और चौपाई छंद में पर्यावरण को समर्पित काव्य ग्रंथ औषधि वनस्पतियों पर आधारित है, ऐसी वनस्पतियां जिनका प्रयोग करके मनुष्य अनेक व्याधियों से अपने को संरक्षित करता आया है. इस अवसर पर दर्जनों साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए. विमोचन समारोह समापन के अंत में डॉक्टर बृजेश महादेव ने सभी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वनस्पत्यंजलि पुष्प अर्पित किया. डॉक्टर बृजेश महादेव कि अब तक एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें गद्य और पद्य दोनों शामिल हैं हिंदी साहित्यकारों के लिए आपने महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान जैसे प्लेटफार्म भी तैयार किया है. मातृभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान के बैनर तले डॉक्टर बृजेश महादेव का योगदान सराहनीय है. वर्तमान समय में आप बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक के रूप में सेवारत हैं साथ ही अवैतनिक रूप से सर्चलुक शोध पत्रिका एवं बैसवार दर्पण का संपादन भी कर रहे हैं
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...