महराजगंज : नौतनवा ब्लॉक कर संकुल बैकुण्ठपुर मे शिक्षक संकुल मासिक बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 21/01/2021 को पूर्व प्रसारित सूचना के अनुसार संकुल बैकुण्ठपुर विकास क्षेत्र नौतनवा जनपद महराजगंज की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री तारकेश्वर पाण्डेय की अध्यक्षता मे उच्च प्राथमिक विद्यालय निपनिया के प्रांगण मे सम्पन्न हुई।बैठक मे ARP डॉ विनय कुमार सिंह,शिक्षक संकुल चन्द्रभान प्रसाद,यशोदानन्द भारती, महेन्द्र यादव,गिरिजेश कुमार,रविप्रकाश एवं संकुल के समस्त विद्यालयों के प्र०अ०/प्रभारी सहित मनीराम,विपिन,अमरनाथ,राकेश,आलोक नाथ,ओमप्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।।
आज की बैठक मे मिशन प्रेरणा के तहत *निष्ठा प्रशिक्षण,प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, कायाकल्प, शिक्षक डायरी भरने, विभिन्न शिक्षक मॉड्यूल/संदर्शिका* के बारे मे विस्तार से चर्चा हुई साथ ही साथ सभी लोगों ने मीटिंग के संदर्भ मे गूगल फॉर्म भी भरा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...