सिद्धार्थनगर : विश्व की सबसे लम्बी तिरंगा यात्रा निकाल सिद्धार्थ नगर ने रचा नया कीर्तिमान
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल मिश्र जी एवं प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री सुरेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा के शिवाजी स्काउट दल एवं रानी लक्ष्मीबाई गाइड कम्पनी के छात्रों ने विश्व के सबसे लम्बे तिरंगा यात्रा (15 किमी.) जो मोहाना चौराहे के साक्षी कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान से पैदल चलकर बेसिक शिक्षा कार्यालय प्रांगण तक हुई इस तिरंगा यात्रा के दौरान छात्रों ने मिशन प्रेरणा के बैनर को मोहाना चौराहा,बर्डपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,प्रा.वि.-बढ़या,कम्पोजिट विद्यालय-मधुबेनिया,खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नौगढ़ से होते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिद्धार्थ नगर के प्रांगण तक अपनी सहभागिता दिखाई।स्काउट एवं गाइड के इस अद्म्य साहस को देखते हुए मैं अपनी पत्नी गाइड कैप्टन संगीता दोनों धन्य हो गये।
धन्य है भारत माता जो आपने इतनी सहनशक्ति और ऊर्जा प्रदान की।
विशेष आभार-रोहित कशौधन जी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...