महराजगंज : नौतनवा के शिक्षक संकुल जारा में संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल बैठक हुआ सम्पन्न
आज दिनाँक 25-01-2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्याय पंचायत जारा की संकुल स्तरीय बैठक प्रा० वि० जगरनाथपुर में सम्पन्न हुई , उक्त बैठक में प्रतिभागी अध्यापकों द्वारा विभिन्न सुनियोजित प्रकरण पर उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण किया गया ।*
➡️ *मिशन प्रेरणा से संबंधित विभिन्न पंजिकाएं - शिक्षण योजना, ई- पाठशाला आदि* - *श्रीमती विंदा चौधरी जी* पूर्व मा० वि० परसासुमाली एवं *श्रीमती सुमन गुप्ता जी* प्रा० वि० मोतीपुर
➡️ *प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची* क्रमशः- *श्रीमती चेतना गुप्ता जी* (कंपोजिट विद्यालय गणेशपुर स ) , *श्री मु० समीम जी* (प्रा० वि० जनियाजोत) , *श्री अनूप चौधरी जी* (कंपोजिट विद्यालय त्रिलोकपुर), *श्रीमती फरहतनाज जी* (पहुनी त्रिलोकपुर)
➡️ *एस एम सी/पी टी एम का योगदान* - *श्री हृदयानंद प्रसाद जी* ( पूर्व मा०विद्यालय जगरनाथपुर)
➡️ *गणित शिक्षण योजना* - *श्री दीपक सिंह जी* प्रा० वि० पोखरभिंडा
➡️ - *भाषा शिक्षण योजना* *श्री अर्जुन गुप्ता जी* प्रा o वि o रेहरा नौनिया
*उक्त बैठक में विशेषकर खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां श्री तारकेश्वर पाण्डेय जी *श्रीमती संयुक्ता सिंह जी* (ARP) *श्री विनय कुमार सिंह जी* (ARP) , *श्री मिथिलेश पाण्डेय जी* (ARP) ने उपस्थित होकर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की व बैठक मे सार्थक प्रकरण पर शिक्षकों द्वारा किये गए प्रस्तुतिकरण की सराहना की।*
*समस्त शिक्षक संकुल जारा*
*बलवंत सिंह* ( कंपोजिट वि० जारा)
*शिखा गुप्ता* (कंपोजिट वि० परसासुमली)
*राजेन्द्र कुमार वर्मा* (कंपोजिट वि० नौनिया)
*विनय कुमार सिंह* (कंपोजिट वि० पहुनी त्रिलोकपुर)
*शशांक शेखर तिवारी* (प्रा० वि० जगरनाथपुर)
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...