बीएसए ने देखा मोहल्ला पाठशाला का हाल
बीएसए ने देखा मोहल्ला पाठशाला का हाल
विद्यालय के शिक्षक चार से पांच घरों के छात्रों को एक साथ बैठाकर पढ़ाते हुए मिले।
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने शनिवार को मिठौरा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय जगदौर का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के अलावा अन्य शिक्षकों के मोहल्ला पाठशाला संचालित करने की जानकारी होने पर बीएसए भी गांव में घुस गए और बारी-बारी से सभी शिक्षकों के शिक्षण कार्यों की जांच की। बीएसए ने जांच में पाया कि विद्यालय के शिक्षक चार से पांच घरों के छात्रों को एक साथ बैठाकर पढ़ाते हुए मिले। बीएसए ने छात्रों से भी पूछताछ की और शिक्षकों को निरंतरता बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की। इस दौरान छात्रों के कार्य पुस्तिका की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) अनुपम कुमार पाल के अलावा मोहल्ला पाठशाला के शिक्षक अंकित दीक्षित, महेश प्रसाद वर्मा, शंभूशरण यादव, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, वंदना विश्वकर्मा, प्रदीप पांडेय, सुनीता शर्मा, सुनीता चतुर्वेदी व अर्चना उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। अभिभावकों के मोबाइल में भी दीक्षा एप अपलोड कराएं शिक्षक
महराजगंज: हरपुर तिवारी संकुल की मासिक बैठक परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सियरही भार में खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य रवींद्र सिंह रहे। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा को गति प्रदान करें। सभी अध्यापक अपने मोबाइल में दीक्षा एप लोड कर अभिभावकों के मोबाइल में भी लोड कराएं। उन्होंने जिले को प्रेरक जनपद बनाने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए आनलाइन कक्षाएं, टीवी व रेडियो पर प्रसारण के लिए बल दिया। शिक्षकों को रीड एलांग एप को अभिभावकों के स्मार्ट
फोन में जोड़ने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्याम सुंदर पटेल ने मिशन प्रेरणा से संबंधित लक्ष्य, तालिका, सूची, व माडयूलर पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता डा. नित्यानंद मिश्र, कृष्ण मोहन पटेल, ओमप्रकाश कनौजिया, विपिन मणि ने प्रशिक्षण दीक्षा एप व कायाकल्प पर विद्यालय वार चर्चा कर अंतराल को दूर करने का प्रयास किया व शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। बैठक में लवकुश वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, मुकेश मणि त्रिपाठी, राज कुमार सिंह, सौम्या रानी, डा. प्रवीण कुमार सिंह, राम आशीष पटेल, राजेंद्र यादव, दिनेश विश्वकर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।