महराजगंज :बी एस ए महराजगंज एवं जिलाध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गरिमामय उपस्थिति में हुआ शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह साथ मे स्व कुमारी चन्द्रेश के परिवार को शिक्षकों के सहयोग से दी गई ₹152500 की सहायता राशि निचलौल के शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त धन्नू चौहान जी को किया गया संम्मानित
रिपोर्ट BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
24 फरवरी को 12 बजे नौतनवा के व्हाइट हाउस मैरेज हाल में विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज विशिष्ट अतिथि रमेश चन्द्र पाण्डेय वित्त लेखाधिकारी महराजगंज एवं मुख्य अतिथि केशव मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज विशिष्ट अतिथि मुहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा समस्त विकास खण्ड के उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक मंत्री की गरिमामय उपस्थिति में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह होना हुआ
इस समारोह में कुल 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई सम्मान हुआ उसके बाद स्व कुमारी चंद्रेश के परिवार को शिक्षको के सहयोग से बी एस ए एवं लेखाधिकारी महाराजगंज नगर पालिका नौतनवा के चेयरमैन मु कलीम उर्फ गुड्डू खान के हाथों से उनके परिवार को ₹152500 सहयोग राशि दिया गया निचलौल के शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त धन्नू चौहान जी को किया गया संम्मानित
इस अवसर पर कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष केश्वमणि त्रिपाठी बी एस ए ओमप्रकाश यादव वित्त लेखाधिकारी रमेश चन्द्र पांडेय नगर पालिका चेयरमैंन मु कलीम उर्फ गुड्डू खान ने संबोधित किया सभी लोगो ने शिक्षा को समाज का एक जरुरी अंग बताया और भी बेहतर करने के लिए सभी शिक्षकों से एक दूसरे को बेहतर से बेहतर करने के लिए कहा ताकि हमारा प्रदेश एक प्रेरक प्रदेश बने और नौतनवा एक प्रेरक ब्लाक बने साथ ही सभी सेवानिवृत्त गुरुजनों को आगामी भविष्य के लिये मंगल कामना की
इस अवसर पर उत्तरप्रदेशीय प्राथिमक शिक्षक संघ नौतनवा के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय जुनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार
गौतम मनौवर अली अंसारी राकेश कुमार बाल्मीकि चन्द्रभान प्रसाद संजय जायसवाल शिवशंकर मद्धेशिया
रामबेलास चौधरी हरप्रीत सिंह कृष्णपाल सिंह चौधरी रवि प्रकाश कन्नौजिया राजकुमार पवन कुमार शुक्ल कमलानन शुक्ल बलवन्त सिंह अजीत कुमार सिंह चंद्रभानु महेन्द्र यादव मार्कण्डेय त्रिपाठी उमेश दिवाकर वीरेंद्र त्रिपाठी कृष्णमोहन गोपाल पासवान प्रदुम्न सिंह अरविंद कुमार गुप्ता अरविंद गोंड आदि उपस्थित हुए
कार्यसमिति उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा महराजगंज की टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक एवं अनुचर साथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गौतम ने किया
BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, AUDIT, TRAINING : जनपद स्तर कलस्टर सोशल आडिटर्स
एवं ब्लॉक स्तर पर सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण,
विद्यालयों का सोशल ऑडिट एवं पब्लिक हियरिंग के सम्बन्ध में
-
*BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, AUDIT, TRAINING : जनपद स्तर कलस्टर सोशल आडिटर्स
एवं ब्लॉक स्तर पर सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण,
विद्यालयों क...